विश्राम वट गिधौरी में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन संपन्न
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। धार्मिक नगरी शिवरीनारायण से महानदी के पार स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल विश्राम वट देवरी में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विगत दिवस श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन संपन्न हुआ। मान्यताओं के अनुसार रामायण काल में भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण ने वनवास के दौरान विश्राम वट में विश्राम किया था। वर्तमान में यहां हनुमान मंदिर स्थापित है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

गिधौरी ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं. ओमप्रकाश शर्मा ने अपने मुखारविंद से राधा-माधव की श्रीमद् भागवत कथा का भावपूर्ण एवं रसपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कथा के माध्यम से मानव जीवन में भक्ति, धर्म और सत्कर्म के महत्व को सरल शब्दों में समझाया।
कथा श्रवण हेतु गिधौरी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का पुण्य लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ किया। कथा व्यास पं. ओमप्रकाश शर्मा ने आयोजकों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से लगातार तीसरे वर्ष यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो क्षेत्र की धार्मिक चेतना को सुदृढ़ करता है।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर चंद्रहास साहू,आनंद प्रधान,विनोद केशरवानी ,राजा वर्मा,नटवर अग्रवाल, सूर्या वर्मा,सुखीराम वर्मा,अनिल गुप्ता,छेदी अग्रवाल,जगदीश अग्रवाल,उग्रेश्वर गोपाल केवट,विमल सारथी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे









