अरकार सेवा सहकारी समिति में हंगामा, पटवारी सहित कर्मचारी ताले में कैद

(दीपक देवदास गुरुर)

गुरुर। अरकार सेवा सहकारी समिति में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब आक्रोशित किसानों ने समिति के अंदर ताला जड़ते हुए पटवारी सहित कर्मचारियों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। घटना का कारण धान खरीदी एवं टोकन से जुड़ी अव्यवस्थाएं बताई जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरकार सोसायटी में पटवारी मनोज कुमार दिवान, समिति प्रबंधक खेमू राम साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर करण साहू एवं जैनेन्द्र पटेल को किसानों द्वारा समिति भवन के अंदर ही बंद कर दिया गया। किसानों का आरोप है कि टोकन वितरण एवं धान खरीदी प्रक्रिया में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि बार-बार समिति प्रबंधन एवं प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।