धाविका पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। शिवरीनारायण नगर के महानदी तट स्थित रामघाट के सामने राधा कृष्ण पटेल मंदिर में संचालित धाविका पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी , जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत तिवारी सदस्य, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष राहुल थवाईत ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंत देवांगन, अमन केशरवानी एवं प्रवीण केशवानी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि चंद्रकांत तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में इंग्लिश मीडियम शिक्षा का विशेष महत्व है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में राहुल थवाईत ने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, सैनिक, कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों तक पहुँचते हैं। यदि विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता भी बच्चों को समय दें, पढ़ाई में सहयोग करें और नियमित अभ्यास कराएं, तो बच्चों की सफलता सुनिश्चित होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन भगवान प्रसाद साहू जी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रवीन केशरवानी जी ने किया।






इन्हें भी पढ़े