एसडीएम ने गिरौदपुरी पंचायत में लगाया संध्या चौपाल, सभी विभाग के अधिकारी रहें मौजूद, अधिकारियों को यह दिए निर्देश…

(हेमंत बघेल)

कसडोल। बीते दिवस गिरौदपुरी अनुविभागीय अधिकारी रामरतन दुबे ने ग्राम पंचायत भवन में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियो के साथ किसानों की समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण करने हेतु संध्या चौपाल लगाया गया। इस दौरान अनुभाग के तमाम विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहें।

आपको बता दे कि एसडीएम श्री दुबे ने चौपाल में कहा कि किसानों को फसल के लिए खाद सहित क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व, पानी, स्कूल सहित किसी भी समस्या पर संबंधित विभाग त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी तरह की दिक्कत आने पर सीधे सूचना दी जा सकती है। इस दौरान सरपंच पुनिराम पटेल, जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा, तहसीलदार युवराज कुर्रे, नायब तहसीलदार हमेश साहू, राजस्व निरीक्षक हरीश साहू, ईश्लाम खान, हल्का पटवारी कृष्ण कुमार मिरी, भरत लाल वर्मा, फागु लाल साहू सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े