प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने बच्चों को कराया न्योता भोज, नौनिहाल उत्साहित

(मानस साहू)
कसडोल। केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ‘न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।

यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा आधारित है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा बैजनाथ के प्रधान पाठक चन्द्रकुमार साहू द्वारा अपने जन्मदिवस पर सभी बच्चों को खीर, पुड़ी, सब्जी, केला, मिठाई के साथ न्यौता भोजन कराया गया। इस दौरान स्कूल के नौनिहाल काफ़ी उत्साहित दिखें। न्योता भोज के दौरान सहायक शिक्षक दाताराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि उमेश खुटे, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष भगाऊराम कैवर्य सदस्य- धन्साय साहू, गोपाल रामसाई, सुन्दरलाल कैवर्त्य, श्रीमति सुखबाई यादव, ज्योति साहू, बिनोद बाई कैवार्य एवं साकबीर महिला स्वसहायता समूह सदस्यगण एवं पूर्वमाह मिक शाला प्रायामिक शाला के शिक्षक गवण भी जैतराम कैवार्य, राधेश्याम साहू रामचरण पैकरा टीकेश्वर शाहजीत, बुधराम घृतलहरे प्रधानपाठक, पुनीदास अजगल्ले एवं सफाई कर्मचारी युगल किशोर साहू मौजूद रहे।