विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में एनएसएस स्वयंसेवकों को ए प्रमाण पत्र का वितरण हुआ

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। एनएसएस इकाई विद्यालय विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में बुधवार को स्वयंसेवकों को शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा जारी “ए प्रमाण पत्र “प्रदान किया गया जहां विद्यालय संचालक एन के पांडे सर, प्राचार्य अशोक कुमार मिरे सर , दीपक प्रधान सर, उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव सर, प्रशासनिक विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला सर, कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र खुटे सर , सुरेश साहू सर, पूजा साहू मैडम, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जहां विद्यालय प्रमुख ने कहा कि ” स्वयंसेवकों को उनके आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने एवं महाविद्यालय स्तर पर भी एन एस एस के माध्यम से अपने गुरुओं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।