KASDOL NEWS:थाना प्रभारी ने लिया डीजे संचालकों की बैठक, बिना परमिशन डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

हेमंत बघेल /संवाददाता 

KASDOL NEWS: जिले के कसडोल थाना में प्रभारी मंजूलता राठौर ने आज क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को कोलाहल अधिनियम सहित सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार डीजे चलाने के संबंध में बैठक आहूत किया गया।

थाना प्रभारी ने लिया डीजे संचालकों की बैठक, बिना परमिशन डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने लिया डीजे संचालकों की बैठक, बिना परमिशन डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

 

 

इस दौरान थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रमो में एसडीएम के परमिशन के बिना डीजे नही चलाना है, साथ ही नियमों के तहत रात्रि 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना प्रतिबंधित है, क्योंकि आगामी समय 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा होना है,

 

जिसके मद्देनजर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होना चाहिए। साथ ही यदि कोई डीजे संचालक बिना परमिशन के डीजे चलाते पकड़ा गया तो उसके ऊपर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा। साथ ही कार्रवाई के बावजूद भी अगर डीजे बजाया गया तो उसके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई के अलावा वाहन को राजसात किया जाएगा।