विद्यालय भवन एवं छात्रावास का कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया लोकार्पण…

(SANJEET SONWANI)

बिजुरी/रामनगर। बनगवां अन्तर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावास का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्वलित करते हुए लोकार्पण किया। स दौरान डाॅ. पूनम वैश्य सहित विद्यालय प्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल

शिक्षा कि महत्वता को समझाया मंत्री ने

विद्यालय एवं छात्रावास के लोकार्पण के दौरान पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल ने उपस्थित लोगों को जीवन में शिक्षा का महत्व बतलाते हुए। लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षित व्यक्ति जीवन में प्रत्येक स्थानों पर ना केवल कामयाबी पाता है, अपितु सही मार्गदर्शन एवं ज्ञान के कारण वह समाज में प्रतिष्ठा भी पाता है। शिक्षा को धारण कर जीवन में आत्मसार करने वाला व्यक्ती कामयाबी कि उंचाई को छूकर, सदैव सम्मान का पात्र बनता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में शिक्षा का महत्व समझते हुए, शिक्षा को धारण करना आवश्यक है।

इन्हें भी पढ़े