ANUPPUR NEWS : संजय व कुकरेती की जोड़ी पल्लेदारों की मजदूरी डकारने की फिराक में, मामला अनूपपुर धान खरीदी केंद्र का

सूरज शुक्ला
अनूपपुर। जिले के ईमानदार एवं तेज तर्रार मुखिया आशीष वशिष्ठ ने भले ही जिले के अन्नदाताओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से धान खरीदी केंद्र को व्यवस्थित रखने के लिए समुचित व्यवस्था की हो किसानों को कोई भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इसके लिए उन्होंने स्वयं आगे आकर प्रशासनिक व्यवस्था को सीधे तौर पर अपनी निगरानी मे रखा हो पूरे प्रशासनिक अमला को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त करने के बावजूद आखिरकार धान खरीदी केदो में तैनात समिति के प्रबंधक तथा प्रशासनिक कर्मचारी खुलेआम संबंधित अधिकारियों के नाक के नीचे हेरा फेरी कर अपने मंसूबे में कामयाब कैसे हो जाते हैं यह एक बड़ा विषय है

कार्यालय फोटो
कार्यालय फोटो

आखिरकार -किस विभागीय अधिकारी के संरक्षण में यह सारा खेल खेला जाता है मामला अनूपपुर समिति सहित पूरे जिले का है अनूपपुर लैंपस प्रबंधक संजय द्विवेदी तथा प्रशासक कुकरेती द्वारा समिति के दो धान खरीदी केदो तुलसी वेयरहाउस मेडयारास मे लगभग 20000 क्विंटल तथा अनूपपुर नई सब्जी मंडी में लगभग 35000 क्विंटल कुल किसानों से 55000 क्विंटल की धान खरीदी की गई खरीदी के दौरान किसानों के द्वारा ही स्वयं अपने अनाज की पल्लेदार की गई किसानों द्वारा की गई पल्लेदारी की एवज में ₹8 क्विंटल की दर से मजदूरी भुगतान किया जाना था लेकिन आज दिनांक तक किसानों का भुगतान नहीं किया गया है अपनी मजदूरी मांगने आए किसानों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगती है समिति के चक्कर काटते परसवार तथा हरी बरि क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी मजदूरी को प्रशासक एवं प्रबंधक द्वारा गोलमाल कर दिया जाएगा सूत्र बताते हैं कि यह खेल विगत दो-तीन वर्षों से चल रहा है

 

अधिक हो हल्ला करने वाले किसानों को मैनेज करने के लिए ₹2 क्विंटल के हिसाब से उन्हें मजदूरी का भुगतान कर दिया जाता है धान खरीदी के काफी समय बीत जाने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान में होना प्रशासक एवं प्रबंधक की खराब नियत की और इशारा करता है इस तरह प्रबंधक संजय द्विवेदी तथा प्रशासक कुकरेती द्वारा इस वर्ष भी मजदूरों की लाखों रुपए की मजदूरी डकारने के मूड में दिख रहे हैं यदि समय रहते प्रबंधक तथा प्रशासक के ऊपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो निश्चित ही इस वर्ष भी अन्नदाता ठगा जाएगा

इनका कहना है।
आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

बी एस परिहार
जिला खाद्य अधिकारी, अनूपपुर

इन्हें भी पढ़े