दौनाझर में पानी में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत
(हेमंत बघेल)
कसडोल। थाना अंतर्गत ग्राम दौनाझर निवासी अमर सिंह पिता सुख सिंह महानदी में डूबने से मौत हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 4 नवंबर को सुबह 9 बजे मृतक अमर सिंह नहाने के लिए गया था। जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ढूंढने निकले तब पता चला कि मृतक अमर सिंह पानी में डूब गया है जिसके बाद मछुआरों को बॉडी मिला जहां तेज बहाव के चलते बॉडी बहते बहते नारायण पर जा पहुंचा जहां NDRF के टिम ने बॉडी को बाहर निकाला वही सूचना के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए सीएचसी केंद्र कसडोल लाया गया जहां बॉडी का पोस्टपार्टम कर शव को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है।




