गिधौरी में संकुल स्तरीय पालक व शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न हुआ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चो के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिये पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 6 अगस्त मंगलवार को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान बलौदाबाजार जिले के कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गिधौरी में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 6 अगस्त किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कुमारी बाई,विशिष्ट अतिथि मदन लाल खाण्डेकर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पुर्व माध्यमिक शाला गिधौरी ,एवं सुर्या वर्मा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्राथमिक शाला गिधौरी के उपस्थिति में ,सबसे पहले सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित ,पुष्प अर्पित कर तथा श्रीफल तोडकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।। इस मेगा बैठक मे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों (मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/ निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं / छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना) के साथ-साथ विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।उक्त कार्यक्रम में गिधौरी संकुल के सेमरा ,परसापाली ,घटमडवा पुलेनी के शिक्षक .शिक्षिका एंव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सदस्य गण एव पालकगण शामिल हुए थे ईनमें से चंद्रहास साहु समारू बंजारे ,उमेंद पटेल ,केशव पटेल ,मुरारी पटेल ,अहिल्याबाई , हेमचंद साहु समन्वयक ,आर के नागेश ,स्कूल समन्वयक ,रीना शुक्ला प्रधान पाठक पुर्व माध्यमिक स्कूल गिधौरी , संतकुमार साहु प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गिधौरी , बलराम साहु ,दिनेश कुमार साहु , ललित पाण्डेय ,रविकांत वैष्णव वंदना देंवागन ,डिकेशवर बाहु ,जमुना दास प्रभासाहु ,महेशवरी यादव ,जागेशवरी घृतलहरे ,अलका जांगडे , अजय जांगडे ,अश्विनी देवांगन ,छोटू दास,कृष्ण कुमार ,आदि पालक एंव शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े