विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोउत्सव का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में शुक्रवार को विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोउत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की जहां 8 घंटे चले कार्यक्रम में कुल 65 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई । साथ ही अतिथि प्रतिभागी के रूप में ब्लाइंड स्कूल शक्ति के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर गायन प्रस्तुती दी, जिसने कार्यक्रम को एक नया रूप प्रदान किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्रीमती सुधा पांडे (अध्यक्ष, माइनका माई शिक्षण समिति पामगढ़ ) उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदकिशोर वैष्णव जी ( शिक्षक रायगढ़) अशोक वर्मा ( बिलासपुर रेलवे में कार्यरत) मनोज पांडे (अध्यक्ष ,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जांजगीर चंपा) डी पी केशरवानी (संरक्षक, प्राइवेट स्कूल संघ जांजगीर चंपा) टिकेंद्र सिंह बनाफर, शंख ध्वनि बनाफर मनोज खरे ,शकुंतला खरे ,पीयूष राय ,मनोज जायसवाल , उपस्थित रहे जिन्होंने आज के हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हमारे बच्चों को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं प्रदान दी।

हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यार्थीयो को उनके अभूतपूर्व कार्य हेतु स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया । हिंदी माध्यम से आदित्य पटेल एवं दिव्या पाटले तथा अंग्रेजी माध्यम से पुलकित शर्मा एवं तीशा पटेल को प्राप्त हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन निषेध तिवारी सर ,वीरेंद्र कुमार खुटे सर एवं नेहा खरे मैडम द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदरणीय नरेंद्र कुमार पांडे जी (संचालक, विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ )अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य ,विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़) दीपक प्रधान सर (प्राचार्य ,ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ ) उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव (हिंदी मीडियम) तुलसी यादव मैडम (अंग्रेजी में मीडियम ) अखिल शुक्ला( विभाग प्रमुख) तथा समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

संचालक नरेंद्र कुमार पांडे सर( संचालक, विद्यानिकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़) ने सभी सभी अतिथियों के लिए आभार प्रस्तुत किया और बच्चों को उनके आने वाले उज्जवल भविष्य हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इन्हें भी पढ़े