दीपावली मिलन समारोह का हुआ भव्यात्मक आयोजन

(संजीत सोनवानी)

मंत्री जायसवाल ने हर एक शख्स से मुलाकात कर दिया बधाई

बिजुरी। नगर अन्तर्गत संचालित अतुल्यम पैलेस में दीपावली के प्रमुख त्यौहार के अवसर पर भाजपा मण्डल बिजुरी एवं नगरपालिका परिषद बिजुरी के सामंजस्य से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुए। साथ ही व्यक्तीगत तौर पर मिलन समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु एवं गणमान्य आगंतुकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए सभी को दीपावली पर्व कि विशेष शुभकामनाएं दिया गया।

अपनों के बीच त्यौहार मनाना सुखद क्षण से कम नही

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों से मुलाकात कर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि मैं व्यक्तीगत रूप से आज बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने सभी लोगों के बीच अर्थात अपने गृहनगर के लोगों के बीच दीपावली मिलन समारोह में सहभागिता निभाने का अवसर मिला। मैं हमेशा से अपने लोगों के बीच समय व्यतीत करने का अवसर तलाशते रहता हूं। किन्तु कभी-कभी ही ऐसा अवसर मिलता है कि जहां सभीजनों के साथ सामूहिक रूप से किसी खास अवसर पर मिलते हैं, जो किसी यादगार पल से कम नही रहता।

जनसेवा कार्य के साथ ही मैं अपने लोगों के बीच भी समय व्यतीत करना चाहता हूं

दीपावली मिलन समारोह के दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुझे जो ज़िम्मेदारियां मिली है, उसका मैं बखूबी निर्वहन करने को संकल्पित हूं। साथ ही उन जिम्मेदारियों पर शत प्रतिशत खरा उतरने के लिए प्रयासरत हूं। किन्तु इन सबके इतर मैं व्यक्तीगत जीवन में अपने और अपनों के साथ समय बिताकर आत्मानुभूति का जो अनुभव करता हूं। वही मेरी पूंजी है।

इन्हें भी पढ़े