वनांचल में होगा क्रिकेट का महासंग्राम, मुख्यातिथि होंगे पूर्व मंत्री शिवकुमार

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत वनांचल के ग्राम सोनपुर में 21 जनवरी से एसपीएल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वनांचल के गांव सोनपुर, में क्रिकेट का घमासान होने वाली है, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया रहेंगे और विधायक कविता प्राण लहरे जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी, साथ में कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता गण, जन प्रतिनिधि गण, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण, आम जन शामिल रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले टीम के लिए ₹50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार रखा गया है, क्रिकेट आयो जन के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ,जिनकी व्यापक चर्चा के साथ लोगों में कौतूहल एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है, उक्ताशात की जानकारी वीरेंद्र एवम नल कुमार पटेल ने दिया ।