श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा निकाला गया झांकी के साथ भव्य कांवड यात्रा, मेरठ और नागपुर से पहुँचे झांकी

(मानस साहू)

कटगी। नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को दोपहर 2 बजे चल रे कावड़िया भरके गगरिया, शिव मंदिर हम जाएंगे, शिव का ध्यान लगाएंगे इसके साथ श्रद्धालुओं ने जल कलश यात्रा और कावड़ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत जलेश्वर ट्रेडर्स में पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। यात्रा का समापन जोंक नदी किनारे प्राचीन बड़े शिव मंदीर में हुआ। जंहा राकेश (राकी) और चंद्र मौली शर्मा महराज द्वारा किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भगवान शिव को जल अर्पित किया। मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा।

क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ जिसे देखने के लिए अपने अपने साधन से आस पास के गांव से भी श्रद्धालू गण शामिल हुई है। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ अच्छी बारिश की कामना भी जहां-जहां से भी कावड़ यात्रा गुजरी लोगों ने कावड़ियों का पुष्पवर्षा किया कटगी बस स्टैंड पूरे भक्तों से भरा था जिसमें आने जाने वाले राहगीरों द्वारा भी झांकी का आंनद ले रहे थे समापन के पश्चात भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी कार्यक्रम का आयोजन जय श्याम बाबा सेवा समिति एवं ग्राम वासी कटगी के सहयोग से किया गया जिसमें प्रमुख रूप से

कमल देवांगन हरि देवांगन नरेन्द्र जलेश्वर डडसेना तनु वर्मा भाव सिंह पैकरा देव पवन देवांगन धनेंद्र देवांगन दुर्गा शंकर योगेश गौरव टिकेश परमेश्वर अजय सोनू भूपेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े