JASHPUR NEWS:4 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, घर को तोड़ा, पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार का मामला

मोतीलाल बंजारे/संवाददाता

JASHPUR NEWS: पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, बीती रात 4 हाथियों के दल( TROOP OF ELEPHANTS) ने एक घर को तोड़ा है, साथ ही घर के सदस्यों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाया। साथ ही हाथियों के दल ने घर में रखे अनाज को भी खाया। पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार का है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर है।