बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए बिजुरी से कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना

(राकेश चंद्रा)
बिजुरी। झारखंड राज्य के देवघर में स्थापित पवित्र 12 ज्योर्तिलिंगों में एक वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का एक खास व विशेष महत्व है। इस ज्योर्तिलिंग में वर्ष के बारह माष शिव भक्तों कि भीड़ बनी रहती है। लेकिन सावन माह कि बात ही निराली है, यह मास भगवान शिव को अतिप्रिय होने के कारण देश के कोने-कोने से शिव भक्त कांवडि़या बन, इस स्थान पर स्थापित पवित्र ज्योर्तिलिंग में जल चढा़ने पहुंचते हैं। मान्यता है कि जिसने भी जीवन में एक बार भी इस पवित्र ज्योर्तिलिंग पर जल चढा़कर भगवान शिव का दर्शन कर लिया, उसकी सारी मन्नतें पूरी हो जाती है।
बिजुरी नगर से भी कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना-
24 वर्षों से लगातार कोयला उत्पादन कि नगरी बिजुरी से शिवभक्त सावन के माह में कांवडि़या बन, देवघर स्थित ज्योर्तिलिंग में जल चढा़ने के लिए पहुंचते हैं। और बाबा वैद्यनाथ में जल चढा़कर, भगवान भोलेनाथ का दर्शन लाभ लेते हैं। शुक्रवार 26 जुलाई को भी 10 चार पहिया वाहन में सवार होकर 55 शिवभक्त बाबा वैद्यनाथ के दर्शन लाभ लेने व जल चढा़ने के लिए बिजुरी नगर से रवाना हुए।
रवाना होने से पूर्व नगर में किए भ्रमण-
लेट लतीफ कांवड़ यात्रा के बैनर तले सभी शिव भक्त देवघर प्रस्थान करने से पूर्व नगर में भ्रमण किए, इस दौरान भगवान भोलेनाथ के संगीत के गूंज के साथ नगरवासी सभी शिवभक्तों को रवाना करने के लिए सामूहिक रूप से एकत्रित हुए। और इन कांवड़ियों के साथ नगर भ्रमण करने उपरान्त इन्हे रुख्सत किए।