अमलाई में हनुमान चालीसा पाठ कर कराया गया विशाल भंडारे का आयोजन, नव युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा- समाजसेवी रत्नेश सनी गुप्ता

संजीत सोनवानी 

अनूपपुर । मंगलवार को अमलाई स्थित दुर्गा मंदिर परिसर व ज्ञान हार्डवेयर के समीप स्थानीय नव युवाओं व श्रद्धालुओं के द्वारा साफ- सफाई की गई और हनुमान जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

अमलाई में हनुमान चालीसा पाठ कर कराया गया विशाल भंडारे का आयोजन, नव युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा- समाजसेवी रत्नेश सनी गुप्ता
अमलाई में हनुमान चालीसा पाठ कर कराया गया विशाल भंडारे का आयोजन, नव युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा- समाजसेवी रत्नेश सनी गुप्ता

नव युवाओं व श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया और परिसर तथा ज्ञान हार्डवेयर के समीप विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से स्थानीय भक्त रत्नेश गुप्ता सनी के द्वारा भक्ति मय से पूरे रूप में लग रहे थे और हनुमान जी की पूजा कर भंडारे का आयोजन कराया गया। नवयुवक श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया। सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से पाठ किया और प्रसाद वितरण कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया।

मंदिर परिसर में आयोजित किए गये अनुष्ठानों में सहयोग हेतु नवयुवा सेवा समिति अमलाई के सदस्य मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से रत्नेश सनी गुप्ता, रमेश,गुप्ता,प्रिंस गुप्ता, कपिलेश गुप्ता, चिंटू गुप्ता, मनीष वाधवानी, बल्लू गुप्ता, मल्लू गुप्ता, दिवाकर कोल, सोहेल मंसूरी, बबली, तेजू महरा, पप्पू,संजय, फुलेश्वर, पवन,शकील खान, प्रदीप उपस्थित रहे l

इन्हें भी पढ़े