बिती रात घर मे लगी भीषण आग, सब जलकर हुआ खाक, बदन में पहना कपड़ा बचा, लाखों का नुकसान

(रौनक साहू)
पलारी। पुलिस थाना गिधपुरी में अंतर्गत ग्राम सहाड़ा में शनिवार देर शाम एक घर में आचनक आग लग गई जिससे घर पूरी तरह चलकर खाक हो गया ।
घर में आग कैसी लगी इसकी किसी को जानकारी नहीं है दरअसल घर में बेटे की 10दिन बाद शादी है जिसकी तैयारी में सभी लोग जुटे हुए है ।देर शाम घर के पीछे हिस्से से आग की लपेटे शुरू हुआ जो देखते देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया ।
गिधपुरी थाना के ए एस आई जे आर ठाकुर ने बताया बताया की ईश्वरी साहू पिता जॉन साहू ग्राम सहाड़ा के घर में आग लगने का कारण पूरा घर चल गया। घर का कुछ भी समान नही बचा वही आग की सूचना पर पहुंची पुलिस तो गांव वाले और घर के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे ठाकुर ने बताया की आग जनी के समय घर के लोग घर पर ही थे आग लगने का कारण पता नही चला है।
घर के पीछे हिस्से में पैरा था जहा से आग लगी और फिर देखते देखते पूरे घर में फैल गई ।जिससे लाखो रुपए का नुकसान का अनुमान है अभी घर वाले भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है क्योंकि घर में शादी की तैयारी चल रही थी बेटे का दस दिन बाद शादी है ।
वही घर के बुजुर्ग ईश्वरी साहू ने बताया की उनके पोते डाकेश की शादी है जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी सारा सामान खरीदी हो चुका था इस आग ने पूरा बर्बाद कर दिया ।
आग लगी तो घर से सिर्फ गैस सिलेंडर बाहर निकाले है क्योंकि अगर वो अंदर फट जाता तो जन हानि हो सकती थी ।उन्होंने बताया की इस आग जनी में हमारे बदन में पहने कपड़े के आलावा कुछ नही बचा है। वही घटना की रिपोर्ट गिधपुरी पुलिस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।