जि.प. उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लाखों की लागत से विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । पामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा 47.50 लाख लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया ।
विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के मांग पर ग्राम मेउ में की नाली निर्माण 10 लाख ग्राम देवरी में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आहत निर्माण 10 लाख , एव पेवर ब्लाक सड़क निर्माण 7.50 लाख, ग्राम खरगहनी में प्राथमिक शाला तक पेबर ब्लाक सड़क निर्माण 12 लाख, ग्राम मेंहंदी में 8 लाख के लागत से बस स्टैण्ड में व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण कार्य का विधि विधान से भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर घासीराम चौहान राज कपूर साहू कांशीराम थवाईत राजेश्वर साहू कृष्णा कुमार साहू खिखाराम चौहान अश्विनी बंजारे , विवेकानंद यादव नरसिंग गोंड बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।