रायपुर ISBT बस स्टैंड में देर रात भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर खाक..देखे VIDEO
(देवेश साहू)
रायपुर: राजधानी के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बस स्टैंड में देर रात अचानक आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। आग पार्किंग में खड़ी बसों तक तेजी से फैल गई, जिससे 5 से अधिक बसें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना के बाद बस मालिकों में दहशत का माहौल है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग अपने आप लगी या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई, इस बिंदु पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन बसों के जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के बाद कुछ समय के लिए बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

