श्री सीमेंट कंपनी के एफआर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी, कोई हताहत नही

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट कंपनी के एफआर में भीषण आग लगी है, मिली जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा डंप किये गए कचरे में अचानक भीषण आग गया गया।
देखते ही देखते उक्त धुंवा की गुब्बार कंपनी के अंदर से निकलने लगी जिसका वीडियो वायरल होने लगा। इधर घटना के बाद पूरे प्लांट में हडकंप मच गया था। दुर दुर तक काले धुंए का देखा जा रहा था गुब्बार।
देखिए VIDEO
फिलहाल दमकल विभाग की चार गाडी या मौके पर पहुँच आग बुझाने के काम में जुटी थी इधर आग लगने के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है, पूरा मामला सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट का है।