विकासखण्ड स्तरीय भिलौनी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित , 400 वृक्षारोपण लगाए गए , स्थानीय जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। कलेक्टर जन्मेजय महोबे जिला जांजगीर-चांपा के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलौनी में दिनांक 05.06.2025 को प्रातः 7.30 बजे से विकासखण्ड स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त वृक्षारोपण के दौरान जनप्रतिनिधिगण / अधिकारी, कर्मचारीगण / स्वसहायता समूह के महिला सदस्य एवं आम नागरिकगण द्वारा 400 नग गढ्ढ़ा खोदकर पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया।
उक्त विकासखण्ड स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती प्रीति अजय दिव्य, सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती प्रमिला अजय साहू, सदस्य जिला पंचायत, जागेश्वर बर्मन, सभापति, जय साहू, सभापति, रामगिलास खुंटे, सभापति, श्रीमती भुवनेश्वरी अग्नि सिंह, सभापति, अश्वनी कुर्रे, सभापति, शहरलाल साहू, सभापति, श्रीमती पूर्णिमा साहू, सभापति, श्रीमती शांता बाई साहू, जनपद सदस्य, श्रीमती पुष्पलता सन्नी यादव, जनपद सदस्य, श्रीमती हरबाई रामपाल बर्मन, जनपद सदस्य, श्रीमती रजनी त्रिलोकी कांत, सरपंच एवं उपसरपंच तथा समस्त पंचगण ग्राम पंचायत भिलौनी उपस्थित रहे।
इस दौरान मणिशंकर कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, डी.एल. सोनवानी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां. सेवा), मुकेशपुरी गोस्वामी, वि.वि.अधिकारी, श्रीमती रूपलता बुनकर, वि.वि.अधिकारी, सौरभ शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, डी.आर. साहू, लेखापाल, पी.एस. पटेल, प्रभारी पंचायत निरीक्षक, खगेश लहरे, समन्वयक एस.बी.एम., संदीप जायसवाल, ग्रा.उ.वि.अ. मुड़पार, ब एवं रामखिलावन दिनकर, सचिव ग्राम पंचायत भिलौनी, कृष्ण कुमार अनंत, सचिव ग्रा.पं. धरदेई, रामेश्वर अनंत, सचिव ग्रा.पं. मेऊ, लखेश्वर यादव, सचिव ग्रा.पं. ससहा, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल भिलौनी के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं तथा जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण एवं बिहान अंतर्गत स्वसहायता समूह के महिला सदस्यगण एवं आम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।