जिलाध्यक्ष सुनील साहू कि अध्यक्षता में ग्राम रिकोखुर्द में साहू संघ की बैठक का हुआ आयोजन

(मानस साहू)

कसडोल। परिक्षेत्र साहू संघ रिकोकला अंतर्गत ग्राम रिकोखुर्द में रविवार को साहू समाज का बैठक आहूत किया गया। बैठक में समाज क़े जिलाध्यक्ष सुनील साहू,महासचिव दिनेश साहू, तहसील साहू संघ लवन अध्यक्ष सुशील साहू, तहसील साहू संघ सोनाखान किशोर साहू कि विशेष उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक क़े दौरान सुनील साहू ने अपने उद्बोधन क़े दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सफल हुए समाज क़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी साथ ही असफल हुए लोगों क़े प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि ज़ब भी समाज क़े लोगों क़े द्वारा किसी भी तरह क़े राजनीतिक चुनाव में हिस्सा लिया जाएगा तो सभी स्वजातीय जनों को समाज क़े प्रत्याशीयों का भरपूर सहयोग करना है। समाज क़े लोगों को समाजिक व्यवस्था, समाजिक संस्कृति, समाजिक सदाचार कि भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। उक्त बैठक में परिक्षेत्र, तहसील, जिला स्तर क़े समाजिक पदाधिकारी गण स्वजातीय बंधुओ कि विशेष उपस्थिती रही।

इन्हें भी पढ़े