आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ जन आरोग्य समिति के बैठक एक पेड़ मां के नाम तहत् वृक्षारोपण भी किया।

(नंदू बंजारे)

टुण्डरा – नगर के शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया इस दौरान कई बिन्दु पर चर्चा हुई जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के भौतिक उपलब्धि एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जाने वाली सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने और मिलने वाले सुविधाओं एवं इस दौरान आने वाले कठिनाइयों के विषय में साथ ही ANC जांच एवं संस्थागत प्रसव करवाने सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक हुआ इस दौरान सभी ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत सभी लोगों ने फलदार पौधे के साथ ही कई प्रकार के पौधे लगाए गए। इस दौरान मुख्य रूप से छत्तराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा, केशव प्रसाद पैकरा उपाध्यक्ष, आकांक्षा घृतलहरे सचिव, गजेंद्र दास सदस्य, गोमती देवांगन सदस्य , शिवकुमारी कर्ष मितानिन, प्रियंका बंजारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गमला देवांगन मितानिन, भरत साहू शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े