पामगढ़ थाना में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर नगरवासियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़।  थाना में मंगलवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर नगरवासियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक एसडीएम पामगढ़ वहीदुर्रहमान शाह व एसडीपीओ अनिल कुर्रे की मौजूदगी में आयोजित की गई।

शांति समिति की बैठक में एसडीएम वहीदुर्रहमान शाह ने कहा कि यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाये जाते हैं. शांति समिति में लोगों ने बढ़- चढ़ कर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने पर बल दिया. एसडीएम ने नगरवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाये जाने की अपील की. बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये. एसडीपीओ अनिल कुर्रे ने कहा कि यहां के लोग हर पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं.एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान नगर में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने सुझाव दिये. सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक पहल की बात कही गयी। बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार बजरंग साहू थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा , आरिफ अंसारी,मोहम्मद इकबाल ,सरफाज अली ,मोहम्मद खान, अयाज अली, चंडीपारा सरपंच कमलेश जायसवाल,लव तिवारी सहित क्षेत्र एवं नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े