तेज रफ्तार ऑटो ने 4 स्कूली बच्चों को रौंदा
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। पत्थलगांव भाथुडांड मार्ग पर एक तेज रफ़्तार ऑटो ने स्कूल से घर लौट रहे छात्राओं को बुरी तरह रौंद दिया। बच्चियां आत्मानंद स्कूल से घर लौट रही तभी शराब भट्टी की की तरफ से एक ऑटो चालक शराब के नशे धूत होकर तेज रफ्तार से ऑटो से उन्हें रौंद दिया।मिली जानकारी के मुताबिक स्कूली छात्रा सीमा मंजू, प्रियांशी, सुहानि लक्ष्मी, प्रियांशी आत्मनन्द स्कूल से छुट्टी उपरांत अपने घर कुमकेला व, भाथुडांड की तरफ जा रही थी, हादसे के बाद नशेड़ी चालक ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ऑटो को जप्त कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे की दुर्घटना में एक बच्चे की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है जिसका उपचार सिविल अस्पताल में पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों की मदद से कराया जा रहा है।