पामगढ़ के डोसा दुकान में सिलेंडर की टंकी में अचानक लगी आग , मचा हंडकंप 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में अचानक गैस सिलेंडर की टंकी में आग लग गई ।

और तेज लपटें उठने लगी। दुकान संचालक किसी तरह जान बचाकर दुकान से बाहर भागा।

फिर सिलेंडर में गीला कपड़ा लगाकर आग पर काबू पाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहां आसपास कई दुकानें भी थी जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मुख्य मार्ग में दिलीप सूर्यवंशी निवासी पामगढ़ की इडली-दोसे की दुकान है। हर रोज की तरह रविवार की सुबह भी वह दुकान पहुंचा और अपने काम में लग गया।

इस दौरान गैस सिलेंडर में लिकेज के चलते अचानक से टंकी में आग लग गई।

देखते ही देखते टंकी से आग की लपटें उठने लगी। इसको देकर डोसा संचालक दिलीप सूर्यवंशी के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह वह तत्काल दुकान से बाहर की ओर भागा। वहां भीड़ लगने लगी पर आग की लपटें देखकर कोई भी करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

अंत में आग जब थोड़ी कम हुई तो लोगों ने गीला कपड़ा टंकी के ऊपर डालकर आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सासें ली। बता दें यह नगर का व्यस्ततम मार्ग है, आसपास और कई अन्य दुकानें भी है। ऐसे में अगर टंकी फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

इन्हें भी पढ़े