गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेरपार में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं डांस महासंग्राम का आयोजन

(दीपक देवदास)

गुरुर। रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा स्टार समिति एवं समस्त ग्रामवासी पेरपार के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं डांस महासंग्राम का भव्य आयोजन किया। गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत गुरुर की अध्यक्ष सुनीता साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सुनीता साहू ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीणों द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है। रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु आयोजित डांस प्रतियोगिता से सभी को आनंद मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच मिथलेश साहू ने कहा कि आज समाज में युवाओं का योगदान अत्यंत प्रशंसनीय है। गांव के किसी भी विकासात्मक कार्य में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वहीं जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने कहा कि कलाकारों का सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में युवाओं के साथ-साथ कलाकारों का योगदान सदैव उल्लेखनीय रहा है।

कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक तामेश्वर साहू ने भी संबोधित किया। आयोजन में उपसरपंच देवराम पटेल, पूर्व सरपंच संजूलता राजपूत, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, सेवानिवृत्त सैनिक लेखराम मंडावी, दुष्यंत साहू, गरीबा राम साहू, कृष्ण कुमार गेडाम, चिंताराम पटेल, हुकुमचंद पटेल, उमेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े