जनपद पंचायत पामगढ़ में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” के तहत निकाली गई तिरंगा रैली

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” के तहत देश भक्ति एवं एकता का संदेश देने के लिए जनपद पंचायत पामगढ़ द्वारा दिनांक 14.08.2025 को दोपहर 12.00 बजे से जनपद स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
जनपद स्तरीय तिरंगा रैली मोटर सायकल के माध्यम से कार्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ से प्रारंभ होकर डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल कुटराबोड़ होते हुए वापस कार्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ में समापन हुआ। जनपद स्तरीय तिरंगा रैली के दौरान हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के नारे लगाये गये।
इस अवसर में रंजना मानेश जांगड़े अध्यक्ष ज.पं. पामगढ़, उपाध्यक्ष ज.पं. पामगढ़, जनपद सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, कार्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ के अधिकारी, कर्मचारीगण, सचिव एवं रोजगार सहायक मोटर सायकल के माध्यम से जनपद स्तरीय तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।