गलत साइड से आ रहे ट्रक ने मोपेड सवार को कुचला, मौके पर मौत

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON। लुड़ेग त्रिकुटी चौक के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में मोपेड सवार चैतू बंजारा (निवासी खारबहार कोतबा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चैतू अपनी मोपेड से पत्थलगांव (PATHALGAON) की ओर जा रहे थे, तभी जशपुर की दिशा से गलत साइड में आ रहे लोहे की चादर लदे ट्रक (क्रमांक NL 01 N 1835) ने उन्हें तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चेतु की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के पास हेलमेट था, लेकिन उसने उसे पहना नहीं था। हादसे में सिर कुचलने से ही उसकी मौत हुई, ऐसे में अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

गौरतलब है कि पत्थलगांव क्षेत्र में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक दिन पहले ही पत्थलगांव शहर में एक बच्ची की कैप्सूल ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और गलत दिशा में आने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

इन्हें भी पढ़े