घटमडवा महानदी में डुबने से युवक मौत, जांच में जुटी पुलिस
मदन खाण्डेकर
गिधौरी। समीपस्थ ग्राम घ टमडवा के महानदी में शुक्रवार को सुबह 7 बजे के आसपास युवक की नदी में तैरते हुए लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मिली जानकारी के अनुसार गिधौरी थाना अंतर्गत ग्राम घटमडवा निवासी प्रदीप वर्मा पिता गणेश वर्मा 32वर्ष रोज की तरह सुबह 6बजे महानदी बैराज डेम के नीचे नहाने के लिए गया हुआ था इसी दौरान अचानक महानदी में डूबकर मौत हो गई । मृतक युवक का कपडा एवं थैला डेम के नीचे पडा हुआ था ।घटना के समय पर वहां कोई ग्रामीण जन थे अन्यथा युवक बच सकते थे कुछ देर सुबह ग्रामीण नहाने के लिए पहुंचे तो प्रदीप वर्मा नदी डुब गया था और लाश पानी में तैर रहा था आननफानन में गांव वाले को सुचना दिया गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में एवं क्षेत्र में घटना को लेकर सनसनी फैल गई।वहां के लोगों ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और मामले की सुचना गिधौरी थाना दिया गया ।गिधौरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना हेतु महानदी बैराज डेम के पहुंचे और युवक की शव को नदी से बाहर निकालकर शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया है जंहा शव की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया ।इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

