पामगढ़ में बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को मारा ठोकर ,मौके पर बुजुर्ग की मौत

पंकज कुर्रे

पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र के शिवरीनारायण पामगढ़ मुख्य मार्ग पर जयतारा चौक के पास रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे बाइक सवार युवक ने खाद लेकर दुकान से लौट रहे बाइक सवार बुजुर्ग को सामने से ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर थाने में सुपुर्द किया । पामगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार कुटरा बोड निवासी भोज राम खरे पिता गोविंद खरे विगत कई सालों से पामगढ़ में किराना दुकान संचालित करता था वह रविवार को दोपहर घर से खाना ख़ाके जयतारा चौक के पास एक कृषि दुकान से खाद लेकर लौट रहा था।

तभी पामगढ़ कि ओर से मुलमुला कुटीघाट जा रहे युवक ने बाइक सवार बुजुर्ग को सामने से ठोकर मार दी बुजुर्ग सड़क पर जा गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई घटना की सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे और मामले में मार्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इधर इस पूरे मामले में दोनों दुर्घटना कारित वाहन और आरोपी को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आरोपी युवक का नाम रामा गोंड उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी कूटीघाट मुलमुला बताया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े