ग्राम पकरिया (झूलन) में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, क्षेत्रीय विधायक हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पकरिया (झूलन) में आदर्श युथ & स्पोर्ट्स क्लब, निर्मल महिला ग्राम संगठन, तमन्ना महिला ग्राम संगठन ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
इस कार्यक्रम में राघवेन्द्र कुमार सिंह , विधायक अकलतरा मुख्य अतिथि एवं जयंती साहू जी, पीआरपी संकुल नरियरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला भाट , उपसरपंच ग्राम पंचायत पकरिया ने की। ग्राम पंचायत पकरिया के महिला पंचगण दीपमाला जगत , जित बाई कश्यप , कृष्णा बाई कश्यप , उन्नयन प्राथ. शाला पकरिया के प्रधान पाठक जागृति सिंगसार्वा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दया यादव , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गौतमी कश्यप सभी ने अतिथियों के साथ मंच साझा किया।
सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निर्मला भाट जी ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जयंती साहू ने बताया की आज किस तरह महिलाएं स्व सहायता समूह के माध्यम से बिहान योजना से जुड़कर अनेकों आर्थिक गतिविधियों का क्रियान्वयन कर स्व रोजगार की ओर बढ़ रही है।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं ना सिर्फ पुरुष के बराबर बल्कि उसने आगे बढ़कर सफलता प्राप्त कर रही है। एक अच्छा और सशक्त समाज बनाने में सदैव महिलाओं की भूमिका रही है।
कार्यक्रम में गांव से महिमा सिंगसार्वा (नवोदय विद्यालय में चयन) अंजली कश्यप कक्षा (12वीं गांव में प्रथम) श्रृष्टि नेताम (कक्षा 10वीं गांव में प्रथम) गायत्री देवी कैवर्त्य (छग. ओलंपिक 2023 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के रस्सीकुद में प्रथम) सभी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में आदर्श युथ & स्पोर्ट्स क्लब पकरिया के द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के लिए छत्तीसगढ़िया पारम्परिक वेशभूषा और छत्तीसगढ़िया पारम्परिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमे छत्तीसगढ़िया वेशभूषा प्रतियोगिता में तुलसी महिला स्व सहायता समूह और छत्तीसगढ़िया पारंपरिक व्यंजन में सरस्वती महिला स्व सहायता समूह विजेता रही।
सभी विजेताओं को 1100 रु. नकद एवं ट्राफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मध्य में श्रिया कश्यप और उनके साथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
आदर्श युथ & स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह को ग्राम पकरिया (झूलन) की इष्ट देवी आदिशक्ति मां महामाया की चित्र स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया। निर्मल एवं तमन्ना महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने मासिक बैठक और अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु अपने लिए पृथक भवन की मांग विधायक के समक्ष रखी।
इस अवसर पर महिला ग्राम संगठन की ओर से अनिता कश्यप, ललिता कश्यप, प्रेमलता यादव, शशि यादव, नंदनी कैवर्त्य, रूबी सिंह, शिवकुमारी कश्यप, बबिता कश्यप, ललिता कश्यप, हीरामती श्रीवास, ईश्वरी श्रीवास, कमलेश्वरी वर्मा, रामकुमारी साहू, गायत्री साहू, पिंकी कौशिक, पार्वती कश्यप, नीली बाई महंत, मालती वैष्णव, कांति कश्यप आदर्श युथ & स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य आयुष सिंगसार्वा, सूरज यादव, सूरज साहू, मुकेश यादव, लक्ष्मण कश्यप, अमन कैवर्त्य, रामकिशोर वर्मा, मुकेश सिंगसार्वा, शैलेन्द्र सिंगसार्वा, श्याम किशोर वर्मा एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।