कार्यक्रम के दौरान अघोषित नेताओं पर कलमकारों ने जतायी नाराजगी-

(राकेश चंद्रा)

बिजुरी नगर को 05 वर्षों में बनाएंगे आदर्श नगर :-मंत्री दिलीप जायसवाल।

बिजुरी। नगर अन्तर्गत रेलवे स्टेशन चौक पर नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा आयोजित किए गए करोडो़ं रुपये के विकाश कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कुटीर एवं लघु ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल विशिष्ट अतिथि विंध्य विकाश प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष गयाबोध मिश्रा, जिलामंत्री गुंजन साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र महरा एवं सैकडो़ं कि संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगर कि जनता उपस्थित रहे।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा 29 करोड़ रुपए कि लागत से केंवई पेयजल योजना सहित सूर्य मंदिर देवी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 60 लाख 17 हजार रुपए एवं वार्ड क्रमांक 13 स्थित खूंटाटोला मैदान में 91 लाख 23 हजार रुपए की लागत से उद्यान का भूमिपूजन किया गया।

साथ ही नगर के भिन्न-भिन्न वार्डों के 06 पात्र हितग्राहियों को प्रदेश सरकार के मुखिया डाॅ. मोहन यादव द्वारा अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 23 हितग्राहियों को भी लाभन्वित किया गया।

जिसकी जानकारी मंच के माध्यम से मंच संचालक द्वारा उपलब्ध कराया गया। व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए सिंगल क्लिक कार्यक्रम को उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया-सुनाया गया।

नगर बिजुरी को बनाया जाएगा आदर्श नगर-

भूमि पूजन कार्यक्रम पश्चात उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी समय में नगर के लोगों को साफ व स्वच्छ पानी इस कदर मिलेगा कि नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी पानीदार नगर बन जाएगा।

वहीं नगर के सड़कों पर पसरी अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रीमंत्री द्वारा अतिक्रमण मुक्त सड़क करने का आदेश स्थानीय प्रशासन को मंच के माध्यम से दिया गया।

आगामी समय में कोरजा मार्ग पर इण्डोर स्टेडियम एवं वाटर पार्क बनाया जाएगा इसका भी आश्वासन मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा उपस्थित लोगों को देते हुए बताया गया कि आगामी 05 वर्षों में नगर अन्तर्गत भिन्न-भिन्न विकाश कार्यों को पूर्ण कराकर, बिजुरी नगर को एक आदर्श नगर बनाएंगे। ताकि नगर में प्रवेश करने वाले दूर-दराज के लोग बिजुरी नगर कि सुंदरता कि तारीफ करते नही थकें।

अघोषित नेताओं के कारण पत्रकारों ने जतायी नराजगी-

कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ता नपा बिजुरी द्वारा कलम के सिपाहियों के लिए अलग से पत्रकार दीर्घा बनाया गया था।

ताकि कार्यक्रम में उपस्थित कलमकार अपनी सहूलियतों के हिसाब से कार्यक्रम का सम्पूर्ण कवरेज कर, राज्य शासन के मंत्री द्वारा नगरहित के लिए किए जा रहे विभिन्न विकाश शील योजनाओं कि जानकारी अखबार एवं चैनलों के माध्यम से आम-आवाम तक पहुंचा सकें।

किन्तु दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है। कि नगर स्थित चंद अघोषित नेताओं ने पत्रकार दीर्घा पर इस कदर डेरा जमा लिए थे। मानों आयोजन कार्यक्रम के कवरेज का जिम्मा इन्ही के जिम्मेदार कंधों पर सौंपी गयी थी।

लिहाजा पत्रकार दीर्घा में कुण्डली जमाए अघोषित तथाकथित नेताओं के कारण कार्यक्रम के कवरेज में उत्पन्न हो रही व्यवधान से परेशान हो पत्रकारों ने कार्यक्रम को अधूरा छोड़ वापस लौट गए।

इन्हें भी पढ़े