आप पार्टी ने आंदोलन का समर्थन कर दैनिक वेतन कर्मचारी के माँग को पूरा करने का माँग किया

 (नीलकमल आजाद)   

 पलारी।  छत्तीसगढ़ राज्य के वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज रविवार 11 अगस्त से वेतन व नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चित क़ालीन धरणा प्रदेश अध्यक्ष फेडरेशन के संयोजक रामकुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश के वन कर्मी बैठ गये हैं। आंदोलनकारी हजारों की संख्या में नया रायपुर तूता धरना स्थल में धरना दे रहे हैं। जहाँ ना पीने का पानी नहाने धोने के लिए पानी दैनिक कर्म की शौच की भी व्यवस्था नहीं है। जिसको लेकर आंदोलन कर्मी ख़ासा नाराज़ है। आम आदमी पार्टी ने धरना स्थल में पानी शौचालय जैसे मूल भूत व्यवस्था राज्य की भाजपा सरकार करने में विफल है। भाजपा सरकार नियमितीकरण सरकार बनने के 100 दिन के वादे में जुमला शाबिद हो गया। वन कर्मी अपने संविधानिक माँग को लेकर अपने वेतन सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित क़ालीन धरना में बैठ गया है। जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी के कर्मचारी नेता श्री विजय झा प्रदेश संगठन मंत्री श्री जसबीर सिंह चावला प्रदेश अध्यक्ष एस.सी.विंग श्री परमानंद जांगड़े ने समर्थन किया ,सरकार की वादा खिलाफी की निंदा की है तथा तत्काल नियमितीकरण व वेतन भुगतान की मांग की है। तथा धरना स्थल में मूलभूत पानी शौचालय जैसे बुनियादी सुविधा बहाल करने की माँग किया।


तूता धरना स्थल को तत्काल रायपुर में वापस लाये जाने की माँग किया ताकि प्रदेश के कर्मचारी किसान आम जनता अपने संविधानिक अधिकार के लिए अपनी माँग संविधान के दायरे में अपने अधिकार के तहत धरना देकर अपनी आवाज़ समस्या शासन तक पहुचा सके।



इन्हें भी पढ़े