सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आस्था पांडे नें लहराया परचम, 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

(संजीत सोनवानी)

अनुपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत संजय नगर में निवास करने वाली छात्रा आस्था पांडे नें 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा अपने परिवार का मान बढ़ाया।

आस्था पांडे केंद्रीय विद्यालय धनपुरी की छात्रा है उन्होंने इस उपलब्धि पर विद्यालय तथा अपने परिवार को पूरा श्रेय दे रही है। दादा रामलाल पांडे, दादी  कुंती पांडे, पिता एडवोकेट कामता पांडे, माता शिक्षका शारदा पांडे, चाचा कृष्ण बिहारी पांडे, चाचा उप निरीक्षक आशुतोष पांडे, जाह्नवी पांडे, शशि भूषण पांडे सहित परिवार के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार नें उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित बधाई प्रेषित किया है इसके पहले आस्था पांडे ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया था।

इन्हें भी पढ़े