ACCIDENT : दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 6 यात्री की मौत, 28 घायल

चेन्नई।  तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो निजी बसों की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई.इस हादसे में 28 यात्री घायल हुए, जिनमें कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


कैसे हुई टक्कर?
पुलिस के अनुसार, यह टक्कर उस समय हुई जब मदुरै से सेनकोट्टई की ओर जा रही एक निजी बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही दूसरी बस एक संकरे मोड़ पर आमने-सामने आ गईं.हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कई यात्री वाहन के अंदर फँस गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारी, पुलिस दल और दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.मशीनों और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को तोड़कर फँसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया।

इन्हें भी पढ़े