12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 ( 2) के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

रविवार को पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केसला पी नारायण अनंत भाठापरा चौक के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए अपने कब्जे में रखा है । सूचना पर पुलिस ने गवाह के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया । मौके पर आरोपी पी नारायण अनंत मिला जिसके कब्जे से एक 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में भारा कुल 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रुपए रखा मिला ।

आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि नरेन्द्र डिक्सेना, आर. मुकेश कमलेश, अनुज खरे का योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े