पामगढ़ में कृष्णा टेंट हाउस के सामने गिरौदपुरी मेला जा रहे हजारों दर्शनार्थियों को बाटा प्रसाद

(पंकज कुर्रे)
पामगढ। तीन दिवसीय गिरौदपुरी सतनाम गुरु दर्शन मेला के दौरान मेला आने व जाने वाले श्रद्घालुओं को गुरु घासीदास सेवा प्रदातागण समिति पामगढ़ द्वारा कृष्णा टेंट हाउस पामगढ़ के पास प्रसाद का वितरण किया गया।
संत शिरोमणि गुरु घासीदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फल तोड़कर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। आयोजन में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश समाज प्रमुख जनप्रतिनिधिगण अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न समाज के लोग भी पहुंचे, जहां उनके द्वारा बाबा गुरु घासीदास के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
पामगढ़ कृष्णा टेंट हाउस के पास टेंट लगाकर जलपान सहित प्रसाद वितरण की ब्यवस्था की थी।
यहां से गुजरने वाले दर्शनार्थियों और राहगीरों को चाय, पानी, खीर, हलवा पूरी भी वितरण किया गया।
आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग जनप्रतिनिधिगण अधिकारी कर्मचारी विभिन्न समाज के लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं बड़ी संख्या में यूवा महिलाओं का भी योगदान रहा।