आचार्या इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान, टेस्ट किया था आयोजित, सफल छात्रों को मिला उपहार

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। आचार्या इंस्टीट्यूट बिलासपुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विगत दिनों आचार्या इंस्टीट्यूट के द्वारा विद्यालय के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का आचार्या आरंभ टेस्ट आयोजित किया गया था।

जिसमें विद्यालय के कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।उक्त परीक्षा में प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आज विद्यालय में आकर आचार्या इंस्टीट्यूट के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।


कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर नम्रता केवट, द्वितीय स्थान पर दिशा पैकरा, तृतीय स्थान पर दीपिका साहू, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर लक्की चौधरी,द्वितीय स्वाति केवट ,तृतीय हेमंत भास्कर,कक्षा बारहवीं में प्रथम यूनिता पैकरा,द्वितीय अंगिता साहू एवं तृतीय स्थान पर दीपेश कुमार साहू रहे। विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसप्रकार की परीक्षाओं में हमेशा लक्ष्य लेकर भाग लेने का आव्हान किया।साथ आचार्या इंस्टीट्यूट को भी धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह में आचार्या इंस्टीट्यूट बिलासपुर से यू.एन.राव,निरंजन सिन्हा,आदिल अली,सर्वेश द्विवेदी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े