धान खरीदी में फर्जीवाड़ा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। जिले में जारी धान खरीदी के दौरान अनियमितता और लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। छेरकापुर उपार्जन केंद्र में सत्यापन के दौरान भारी गड़बड़ी पकड़ी गई, जहाँ किसान माखन सेन, पिता डेरा सेन द्वारा लाए गए 226 कट्टे धान को पावती में फर्जी तरीके से 282 कट्टा दर्शाया जा रहा था। इस प्रकार 56 कट्टा अतिरिक्त धान अवैध रूप से खपाने के प्रयास में संलिप्त केंद्र के कर्मचारी पंचू राम घृतलहरे और कल्याण वर्मा की भूमिका स्पष्ट होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है।

इसी कड़ी में धान खरीदी कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर खैरा समिति के प्रबंधक को भी केंद्र से पृथक कर दिया गया है और इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीसीबी रायपुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त कसडोल एवं सिंगारपुर उपार्जन केंद्रों में भी नियम विरुद्ध कार्य पाए गए, जहाँ बिना किसी भौतिक परीक्षण के टोकन में संशोधन करने के दोषी कंप्यूटर ऑपरेटरों को धान खरीदी कार्य से मुक्त कर दिया गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से धान खरीदी केंद्रों में फर्जीवाड़ा करने वाले तत्वों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी किसी भी गड़बड़ी पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े