होली पर्व के दौरान शराब पीकर हुल्लड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई, कसडोल थाना में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न, आदर्श होली का आव्हान

(रौनक साहू)

कसडोल। रविवार को थाने में आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कसडोल थाने में शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई।

जिसमें क्षेत्र सहित नगर से आये सैकड़ों जनप्रतिनिधियों सहित गड़मान्य लोगो ने अपना अपना मत रखा। इस दौरान थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने लोगों से शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की। इसके साथ ही क्षेत्र वाशियों से नशा से दूर रहने की गुजारिश की। समिति की बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक मत होकर होली शान्ति पूर्ण संपन्न कराने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय प्रस्तावित कराया। साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक मत होकर निर्णय लिया कि पर्व के दौरान शराब पीकर हुल्लड़ करने वाले, शराब की पैकारी करने वाले, हाईस्पीड बाइकर्स, डीजे में प्रतिबंध, मोटरसाइकिल में तीन सवार लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाए।

पर्व के दौरान होली में किसी भी तरह के हरे पेड़ पौधों की कटाई न हो, किसी के इमारती लकड़ी का चोरी न करे, मुखौटे तथा आईल पेंट का उपयोग न किया जाए। त्योहार के एक दिन पूर्व से पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग किया जाए ताकि किसी भी तरह के अप्रिय घटना को समय से पहले रोका जा सके।

होली पर्व के दिन नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद रहे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न होने पाए। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक यादव, राजेश कन्नौजे, पार्षद भानु प्रताप साहू, विमल वैष्णव, अजय साहू, नीरज साहू, पुणेश्वर मिश्रा, उमेन्द्र निर्मलकर, राजा साहू, राम कुमार साहू, रामा धीवर, सुंदर साहू, संतोष भारती, रमेश साहू, दीपक पटेल, संजय साहू, पत्रकार संघ के संरक्षक दिनेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र साहू अशोक टण्डन, संतोष साहू, कार्तिक साहू, युवराज यादव, आमिर दास, गिरजा साय, विनोद बंजारे, प्रशांत जायसवाल, भावेश यादव, गौरीशंकर सेन, दिनेश साहू, किशन साहू, भानु यादव, विनोद चेलक, एसडीएम रामरतन दुबे, तहसीलदार विवेक पटेल सहित नगर एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े