प्रशासन ने पंचायतों में लगाया जन चौपाल, सुनी गई समस्या, त्वरित हुआ निराकरण

(हेमंत बघेल)
कसडोल। बुधवार को अनुविभाग कसडोल के अतर्गत ग्राम बैगनडबरी, खैरा (क), चरौदा(क) में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, SDOP, थाना प्रभारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार कसडोल द्वारा ग्राम में जन चौपाल लगाकर जन समस्या सुना गया। इसके बाद समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा एसडीएम ने अन्य समस्या के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया गया।