सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन सख्त, अतिक्रमण हटाने की तैयारी

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। शहर में प्रस्तावित 60 फीट चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना साझा की और सहयोग की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाएगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि शहर के तीन प्रमुख मार्गों — जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड और रायगढ़ रोड — पर सड़क के सेंटर से दोनों ओर साढ़े 9 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। कुल मिलाकर सड़क 19 मीटर की होगी, जिसमें बीच में दो फीट का डिवाइडर बनाया जाएगा। जशपुर और अंबिकापुर रोड पर सीसी सड़क बनेगी जबकि रायगढ़ रोड पर डामरीकरण किया जाएगा। तीनों मार्गों पर नाली निर्माण भी प्रस्तावित है। प्रशासन द्वारा गुरुवार से मार्किंग का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जो सात दिनों तक चलेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे शेड और दुकानों का सामान मार्किंग लाइन से पीछे रखें, अन्यथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में सड़क की भूमि 20 मीटर शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों ने जानकारी दी कि प्रभावशाली लोगों द्वारा सड़क की दिशा में बदलाव किया गया है। नागरिकों ने निवेदन किया कि सड़क का सेंटर मार्किंग पहले कराया जाए। एसडीएम ने यह भी कहा कि यदि कहीं प्रभावशाली लोगों द्वारा सड़क की दिशा में बदलाव किया गया है, तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दी जाए।नेशनल हाईवे सड़क बाय पास निर्माण की लेटलतीफी का भी बात सामने आया।
बैठक में तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, सीएमओ जावेद खान, लोनिवि के एसडीओ संतोष पैंकरा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान नगरवासी और जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि इंदिरा चौक से एक साथ तीनों मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
ट्रैफिक समस्या की बात सामने आने पर एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने बताया ट्रैफिक सुधार की कोशिश लगातार जारी है आप सभी का सहयोग चाहिए।एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में सड़क से अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाना हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल, नप उपाध्यक्ष अजय बंसल, प्रवीण गर्ग,विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पार्षद संजय तिवारी, मनीष अग्रवाल, अवधेश गुप्ता,अतुल त्रिपाठी, मुन्ना शर्मा, सुनील गर्ग, मुकेश सिन्हा, मनमोहन अग्रवाल, अंकित शर्मा, सावन अग्रवाल ,सुदर्शन सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।