गुपचुप नही देने पर बंदूक से फायर, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। जिले के सिटी कोतवाली थानांतर्गत ग्राम खैरा के स्कूल में गोली चलने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुपचुप नहीं देने की बात पर स्कूली छात्रा को गोली मारने की बात सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल खैरा में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक छात्रा को गोली मार दी गई। घायल छात्रा की पहचान अंजली निषाद पिता-राम निषाद के रूप में हुआ है, आपको बता दे कि घायल छात्रा 11वीं की छात्रा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल छात्रा अंजली अपनी सहेली के साथ वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूल परिसर में लगी एक दुकान पर गुपचुप खाने पहुँची हुई थी। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और गुपचुप पार्सल करने की बात करने लगा। जब दुकानदार द्वारा मना किया गया तो तिलमिलाए युवक ने अचानक बंदूक से फायर कर दिया।
इधर फायर इतना खतरनाक था कि सीधे गोली अंजली के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ी। वहीं घटना के बाद युवक बाउंड्री फांदकर भाग गया। इधर मामले की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। छात्रा की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। वही इस मामले में स्कूल के एक व्याख्याता ने बताया कि छात्रा सहेलियों के साथ गुपचुप खाने गई थी जहां उसे गोली लग गई। वहीं पीड़ित छात्रा की सहेली ने पूरी घटना की आंखों देखा हाल बताया। उधर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि चीरा लगाकर गोली निकाल दिया गया है, आपको बता दें कि एक दिन पहले ही भाटापारा में एक दसवीं के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। वही लगातार जिले में अब चाकू, बंदूक से वार करना आम बात हो गया है। इधर पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई किया है फिलहाल जानकारी सामने नही आया है।

