पति के मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

हेमंत बघेल/सवांददाता
कसडोल। विकासखंड के ग्राम सेल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, जहां पति के मौत के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सेल निवासी रामनाथ केंवट पिता स्व.पवन केवट उम्र 30 वर्ष की दिनांक 16/01/2024 दिन मंगलवार को रात्रि 1 बजे हार्टअटैक से मौत हो गयी जिससे पत्नी संतोषी केवट सदमें चली गई पति की मौत ने संतोषी केंवट को अन्दरतक झकझोर कर रख दिया था।

जिसके चलते मृतक की पत्नी संतोषी केवट उम्र 28 वर्ष ने आज रात्रि लगभग 2:30 बजे घर से लगे बरामदे में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। एक साथ दो लोगों की मौत की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है।परिवार सहित पूरा गांव सदमे में है, बताया जा रहा है कि पति पत्नी में यथाप्रेम था जिसके वजह से पति के गम में डुबी पत्नी ने खुदकुशी का राश्ता चुन लिया। परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शौप दिया है। मृतक रामनाथ और संतोषी केवट के दो पुत्र है जो की एक का नाम डेविड केवट उम्र 4 साल दूसरा वेदप्रकाश केवट 2 वर्ष का है।
