स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ अग्निवीर सेना भर्ती सेमिनार का आयोजन

(रौनक साहू)
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली हाई सेकंडरी के छात्र छात्राओं को सेना भर्ती के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु कैरियर काउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल से आए हुए वायु सेना के अधिकारी सर्जेंट आनंद राज, कारपोरल रोहित शर्मा, सहायक संचालक बी आर पटेल जिला कार्यालय और जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार अधिकारी कु निशा जांगड़े उपस्थित हुई। कार्यक्रम के शुभांरभ में समस्त अतिथियो का सम्मान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा ने पुष्प गुच्छ प्रदान करके किये । इसके बाद सर्जेंट आनन्द राज और रोहित शर्मा ने अग्निवीर, वायु सेना में शामिल होने के लिए क्या क्या योग्यता चाहीए । किस उम्र में फॉर्म भरना शुरू कर सकते है। क्या क्या तैयारी करना पड़ता है। इस संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक सेना के क्षेत्र में रोजगार देने हेतु अग्निवीर योजना की शुरुआत किया गया जिसमें नई भर्ती हेतु 08 जुलाई 2024 को आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 28 जुलाई है। कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय सहायक संचालक बीआर पटेल जी ने भी बहुत सारी जानकारियां प्रदान किए और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाले। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा और शिक्षक संजीव कुमार ध्रुव, रामेश्वर साहू , देवीदयाल कैवर्त्य , उमाशंकर पटेल शिक्षिका सबिता नायक , केशर पटेल, तरणजीत कौर मैडम ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।