अजाक्स अकलतरा द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न

पंकज कुर्रे
जांजगीर/ अकलतरा । अजाक्स ब्लॉक इकाई अकलतरा द्वारा रविवार को मिनीमाता मंगल भवन अकलतरा में अधिकारी कर्मचारी पारिवरिक मिलन समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ लक्षमण भारती प्रदेश अध्यक्ष अजाक्स व गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ने प्रेरणादायक उद्बोधन से सम्बोधित किया। भारती जी सामजिक एकता एवम् विभिन्न सवैधानिक अधिकारो के बारे में बताया तथा हिमधर जी द्वारा महिलाओ को समाज में व्याप्त कुरूतियों तथा शिक्षा पर प्रकाश डाली।अकलतरा अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष बंजारे ने पुरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया की कार्क्रम में प्रदेश सचिव डॉ अमित मिरी संगठन सचिव जितेंद्र पाटले जी एस कँवर मोहन सेन्दे वी आर पाटले डॉ टी एल मिरझा जगन्नाथ हिमधर विशेष अतिथि रहे ।

सर्वप्रथम सभी महापुरुषो के तैल चित्रो पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर भारतीय संविधान की प्रस्तावन की वाचन किया गया।दीपा खाण्डे द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत की ।स्वागत भाषण महासचिव पी एल महिपाल ने दिया।बंजारे जी ने बताया पारिवारिक मिलन में 60 परिवार इसप्रकार लगभग 250 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।सभी परिवार ने अपना परिचय दिया जिसमे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठाये।अथितियों को प्रो बी पी पाटले जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया तथा अतिथियों द्वारा सभी परिवारो को सम्मान पत्र दिया गया।आयोजन समिति द्वारा सभी के लिये विभिन्न व्यंजनों से बना भोजन व्यवस्था किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सुरेश मिरचंय सन्तोष खूंटे आशीष बंजारे भैरव प्रसाद रात्रे नरेंद्र डहरिया राजकिशोर धिरही सूरज मल्होत्रा अखिलेश भारद्वाज द्वास भारते मनीराम खाण्डे सत टण्डन लुकेश्वर पुरैना संजय मिर्चन्य अमित धिरही देवनारायण कुर्रे मोहतब जोगी नन्द रात्रे मन्जू पाटले अन्नू खूंटे नीलम मिर्चन्य यामिनी रात्रे नम्रता बंजारे सुषमा बंजारे कांति डहरिया स्वेता खरे सविता आदिले सोनिया धिरही अंशु चेलसे पर्णिमा रत्नाकर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।