डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ले लिया हिरासत में, भीम आर्मी के विरोध के बाद एफआईआर दर्ज

(पंकज कुर्रे)
अकलतरा। जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (DR BHIMRAO AMBEDKAR) के खिलाफ देवव्रत उपाध्याय नामक व्यक्ति निवासी अकलतरा ने फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसके बाद भीम आर्मी एवं अंबेडकर के अनुयायियों ने थाना अकलतरा थाना पहुंचकर शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया और उसके खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की धारा 299 के तहत FIR दर्ज किया है।
इस बीच डॉ.अंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे जिसमे मुख्य रुप से निक्कु कुमार पाटले,सुरेश मिरचन्य,सुरेन्दर लहरे,जगमोहन खांडे,बसंत खरे, नरेंद्र,राहुल आजाद,अमित कुमार,कुवर ओगरे,छोटू सोनवानी,धिरेंद जस्कर,योगेश्वर ओग्रे, ब्रिजेश राय,अमन टंडन, सुरज भारती,लकेश्वर भुवने, शैलेंद रात्रे, सुनील लहरे, अनिल मिरी, करन सुजान, संजय मिरचन्य, शत्रोहन टंडन,ब्रिज महिलांगे,अजीत बनर्जी,भुनेश्वर महिलांगे,सुभनंदन महिलांगे आदि लोग उपस्थित रहे।